Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 3.68 करोड़ से होगा नगर निगम क्षेत्र के छह मुक्ति धाम का जीर्णोधार व विद्युत शवदाह गृह निर्माण:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम की महापौर गरिमा देव सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार व अन्य के साथ संतघाट मुक्तिघाट, खैरवा बाबा के पास बरवत पसराइन, बरवतसेना नहर एवं सनसरैया नहर के मुक्तिधाम घाट का स्थल निरीक्षण किया। 39 लाख से संतघाट मुक्तिघाट, 2.86 करोड़ से जगदंबानगर बसवरिया, 14.50 लाख से खैरवाबाबा बरवत पसराइन, 14.50 लाख से बरवत सेना नहर एवं 14.50 लाख से सनसरैया नहर की स्वीकृत योजना के कार्यस्थल का निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि हम में से हर आदमी को एक दिन अंतिम यात्रा पर निकलना है। यह कार्य व्यवस्थित और सुविधाजनक तरीके पूरा हो, यह नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है।

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी

 

सिकारिया ने कहा कि कुल करीब 3 करोड़ 68 लाख से नगर निगम क्षेत्र के कुल छह मुक्ति धाम का जीर्णोधार और विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराने की स्वीकृति दे दी गई है। छह स्वीकृत मुक्तिधाम में संतघाट के अतिरिक्त बरवत परराइन के खैरवा बाबा, बरवत सेना में मुख्य नहर के पास और सनसरैया में भी नहर के समीप कुल चार मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार सहित कुल 12 मुक्तिघाट को नगर निगम बोर्ड ने सर्वसहमति से स्वीकृति दे दी है। इनके अतिरिक्त जगदंबा बसवरिया में 2.86 करोड़ की लागत से बनने को स्वीकृत विधुत शवदाह गृह के साथ वहाँ पहले से स्थापित मुक्तिधाम का जीर्णोधार आधुनिक रूप में किया जाना तय किया गया है। मौके पर कनीय अभियंता सुजय सुमन, कनीय अभियंता मनीष कुमार इत्यादि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स