Bihar News: ट्रक की टक्कर से 24वर्षीय बाईक सवार युवक की मौत अन्य घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग NH322बराँटी गांव दूध सेंटर के करीब ट्रक की ठोकर लगने से 24वर्षीय राजा शर्मा की मौत हो गई।जबकि महनार थाना अतर्गत डेढपुरा गांव निवासी राजा शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही होगा अन्य भाई राहुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रशासन के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।ट्रक पर सिमेंट लदा हूआ था।ट्रक नंबर BRO1G_E1517 जानकारी के अनूसार ट्रक हाजीपुर से जंदाहा की ओर जा रहा था।और बाईक सवार बिहार पुलिस का एकजाम देकर अपने घर महनार थाना क्षेत्र के डेढपुरा अपने घर जा ही रहा था कि रास्ते मे बराँटी गांव मे ट्रक की ठोकर लगने से राजा शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।बताया गया कि राजा शर्मा एवं छोटा भाई कही और जगह से बिहार पुलिस का परीक्षा देकर लौट रहा था।राजा शर्मा बाईक चला रहा था और छोटा भाई राहुल पिछे बैठा हूआ था।जबकि राहुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोग आक्रोश मे आकर हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे चारो ओर चीख पुकार मच गई।बताते चले कि मृतक के परिजनों ने अपने पुत्र के शव को देखते दहाड़ मार ने लगे।बराँटी ओपी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिए।बराँटी ओपी प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने स्थानीय लोगो को समझा बुझाकर यातायात को शुरु कराये।तब जाकर आवागमन चालु हूआ।बाईक झतिग्रस्त हो गया था।