Breaking Newsअन्य राज्यबिहार
Bihar News : चलती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से 20वर्षीय लड़की गुम हो गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली-लड़की सुमन कुमारी उम्र20वर्ष जो अपने माँ और रिस्तेदार के साथ असम से हाजीपुर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी।लड़की राजापाकर थाना क्षेत्र के चौड़ी, जिला वैशाली निवासी बताई जा रही है।लड़की वाथरूम जाने के लिए लगभग5:45शाम के वक्त अपने सीट से छोड़कर निकली काफी देर होने पर उसकी माँ एवं रिस्तेदार ने ट्रेन के वाथरूम मे खोजने गया लेकिन लड़की का कोई पता नही चला।यह घटना चलती ट्रेन मे हूआ।वह नाटकीय ढंग से लापता हो गई।जीआरपी को खबर दिया गया उस वक्त से जीआरपी प्रशासन और परिजनों के द्बारा लगातार खोजने का कोशिश की जा रही है।लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा है।
फ़ाइल फ़ोटो सुमन कुमारी