Bihar News ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का 18 वां राज्य सम्मेलन शुरू

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
आल इंडिया यूथ फेडरेशन का 18 वां राज्य सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ, सम्मेलन के अवसर पर आल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सिंह ने झडोतोलन कर शुरू किया उसके बाद शहीद वेदी पर राष्ट्रीय एवं राज्य नेताओं ने फूल माला अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर शहर के मीना बाजार, लाल बाजार, समाहरणालय, हरिवाटिकाचौक, से भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस पहुचा और देश के युवा नेता सह सांसद पी संदोष कुमार , विधायक सूर्यकांत पासवान, राष्ट्रीय नेता तिरूमलय रमन, पूर्व राष्ट्रपति नेता प्रमोद प्रभाकर को स्वागत करते हुए सभा स्थल महाराज पुस्तकालय लेकर आये वही हजारों की संख्या में नौजवानों एवं नवयुतियों बलिराम भवन से रैली निकाल कर महाराज पुस्तकालय पहुचे, रैली में रोजगार दो या जेल दो, सबको शिक्षा सबको रोजगार, नफरत की राजनीति की रोक लगाने, राष्ट्रीय युवा नीति बनाने, भगत सिंह रोजगार योजना लागू करने, आदि का नारा लगा रहे थे, सभा स्थल सभा में उपस्थित लोगों को सांसद पी संदोष कुमार ने संबोधित करते हुए आज के समय में नौजवानों के सामने की चुनौतियों की चर्चा करते हुए देश और संविधान के सामने उपस्थित चुनौतियों की चर्चा करते हुए नौजवानों से संघर्ष का आह्वान किया, विधायक सूर्यकांत पासवान ने केन्द्र और राज्य सरकार की विफलताओं को बताते हुए इस डबल इंजन सरकार जो नौजवानों के पलायन को रोक नहीं पा रहीं हैं उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, सभा को राष्ट्रीय नेता तिरुमलय रमन, पूर्व राष्ट्रीय नेता प्रमोद प्रभाकर, बिहार महिला समाज की नेत्री राज श्री किरण, आल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के राज्य नेता अमीन हामजा, आल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य नेता शंभू देवा आदि ने संबोधित किया।
सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों एवं रैली में आये लोगों का स्वागत स्वागत समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने करते हुए चम्पारण के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया वही धन्यवाद ज्ञापन स्वागत समिति के सचिव केदार चौधरी ने किया सभा की अध्यक्षता आल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने किया।