Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : 17बालू लदे वाहन को पुलिस ने जप्त करते हूए13लाख रूपये की जुर्माना लगाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-जिला प्रशासन के आदेश पर अवैध खनन कर रहे बालू कारोबारियों पर सोनपुर प्रशासन ने कड़ी कारवाई करते हूए छापेमारी कर17बालू लदे ट्रको को सोनपुर क्षेत्र के परमानंद पुर,बाकरपुर, कल्लू घाट,डोमवा घाट के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हूए17अवैध रूप से बालू लदे वाहन को जप्त किया।जप्त वाहन पर12लाख98हजार500रूपये का जुर्माना।इस छापेमारी का नेतृत्व सोनपुर अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार व सोनपुर एसडीएम सुनील कुमार, एमवीआई अधिकारी व सोनपुर थाना प्रभारी अकील अहमद के नेतृत्व मे बुधवार को की गई।

 

 Bihar News : 17बालू लदे वाहन को पुलिस ने जप्त करते हूए13लाख रूपये की जुर्माना लगायाइस बात की जानकारी देते हूए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने गुरुवार को बताया कि17वाहन बालू लदे को जप्त करते हूए13लाख रूपये के करीब जुर्माना लगाया गया साथ ही एक चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया।अन्य वाहन चालक भागने मे सफल रहा।प्रशासन के इस कारवाई से अवैध बालू कारोबारियों की बीच हड़कंप मच गया।वही जो जहां बालू लदे ट्रक या डम्फर या ट्रैक्टर था वह अपना साईड कर प्रशासन के नजरो से ओझल रहे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स