Breaking Newsबिहार
Bihar News: 31कोरोना संक्रमित मरीजों मे 17स्वास्थ्य होकर घर लौटे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल राजापाकर स्थित जिला आइसोलै केन्द्र मे 14कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेट है।जानकारी देते हूए स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार ने बताया है कि अबतक17कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चले गये है।जबकि14संक्रमित मरीज इलाजरत है।वहीं उन्होंने जानकारी देते हूए बताया है कि मंगलवार को राजापाकर के कुल5टीकाकरण केन्द्र पर250 लोगो को कोरोना का टीकाकरण किया गया है।