संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगी थानख क्षेत्र के पुऋनटार पंचायत के लखनसराय गांव से लालगंज पुलिस छापेमारी कर करीब15कार्टून विदेशी शराब बरामी की।दरअसल लालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लखनसराय गांव मे गेहूँ के खेत मे शराब है।सूचना के आधार पर लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक विपल्व कुमार दलबल के साथ पहुंचे और गेहूँ के खेत मे छुपाकर रखा गया विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।इस मामले मे गांव के अमर पांडे पर प्राथमिकी दर्ज कृते हूए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।