Breaking Newsबिहार

Bihar News: सोनपचर मे निकला10कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल टीम की बढी परेशानी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर–सोनपुर प्रखंड मे जहां लगातार कोरोना संक्रमित व्य की संख्या मे कमी हो रही थी वही दूसरी ओर कोरोना वायरस को नजर अंदाज करते हूए लोगो खूलेआम खुलकर धज्जियां उड़ाते हूए बिना मास्क पहने बिना सोशल डिस्टेंस के पालन करते हूए कार्य कर रहे थे।ऐसे कुल10लोगों को कोरोना के कहर मे कराहने लगा।इस बात की जानु देते हूए रविवार को पूर्व कोरोना नोडल अधिकारी डाँ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया की 8,7,21के209लोगो को कोरोना की जांच आरटीपीआर के तहत किया गया था।

जिसका जांच रिपोर्ट आने के बाद10 लोग संक्रमित पाए ग्ए है।उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हूए कहा कि सेमरा मे3सोनपुर मे2कल्याणपुर मे1मुजफ्फरपुर1कुल10लोग कोरोना के कहर से कराहने लगा है।वही सोनपुर अनुमंडल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डाँ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि गोविदचक, भिंडी टोला मे रैपिट कीट से कुल150लोगो को जाऔच किया गया जिसमें एक भी संक्रमित की पहचान नही हूई है।वही202लोगो को आरटीपीसीआर के तहत जांच किया गया।सभी जांच सैपल पटना भेज दी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स