संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
ज़िला पदाधिकारी के निर्देश पर बालु के अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध करवाई किया गया।

लघु खनिज एंव बालु के अवैध ओवरलोड परिवहन के विरुद्ध करवाई मे मंगलवार की रात को खनन विभाग एंव पुलिस प्रशाशन ने व्यापक करवाई किया! इससे अवैध बालु धंदेबाज मे खौफ है नगर थाना मे 04बालु लदे ट्रैक्टर , सदर थाना मे 01 बालु वाहन एंव कर्ताहा थाने मे 02 बालु लदे वाहन को जब्त किया गया है।

महनार थाने मे 1 वाहन, देसरी मे 1 वाहन, वैशाली थाना मे 1 वाहन जब्त किया गया है । सभी जब्त वाहनो पर कड़ी करवाई की जाएगी