Bihar. News :हर मौत को गिनें – हर ग़म को बाँटें-भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया भाकपा माले ने राष्ट्रीय स्तर पर कोविड में खोए गए अपनों को श्रद्धांजलि देने तथा हर मौत को गिनने – हर ग़म को आपस में बाँटने की अभियान चला रहीं हैं, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि अगले रविवार 13 जून से पश्चिम चंपारण में पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने गाँव/कॉलोनी/दफ़्तर/यूनियन में कोविड की दूसरी लहर में जो हमारे अपने बिछड़ गए हैं, उनकी याद में एक मुहिम चलाते हुए . हम एक-एक मौत को याद करेंगे और इन मौतों से उपजे सवालों को सरकार से लगातार पूछेंगे. यदि देश में थोड़ी सी संवदेनशील सरकार और राजनीति होती तो हम लोगों को मरने से बचा सकते थे. उन साथियों को श्रद्धांजलि देने का मतलब है, देश मे चल रही आज की राजनीति को बदल देना. इस राजनीति को बदलने की बैचैनी होनी चाहिए. 12 जून से दीया व कैंडल जलाकर अपने मारे गए साथियों को याद करें. मोदी जी हर चौथे संडे को सत्ता व आरएसएस की बात करने के लिए मन की बात करते हैं. अब जनता को अपनी बात सुनानी है. इसे एक बड़ी मुहिम व बड़े आंदोलन में तब्दील कर देना है.
फोटो