Bihar News: सोनपुर के आदित्य बने सहायक जेल अधीक्षक लोगों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के नयागांव के बरियारचक निवासी दिलीप सिंह के प्रथम सुपुत्र आदित्य कुमार का बीपीएससी का रिजल्ट आने के बाद27रैक लाकर सहायक जेल अधीक्षक के पद कि जाँइनिग लेटर आने के खबर मिलते ही ग्रामीणों व घरो मे खुशी जाहिर की इस खबर के सुनते ही उनके घर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों के फोन व घर पर पहुंच कर बधाई देने की तांता लग गया वही भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, राजीव मुनमुन,सरोज यादव,सनी कुमार आदि ने घर पर पहुंच कर आदित्य को बधाई देते हूए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उनके माता सरिता देवी पिता दिलिप कुमार सिस को धन्यवाद दिया और कहा कि इनके संस्कार कि ही परिणाम है जो आज क्षेत्र का नाम रौशन आदित्य ने किया।आदित्य के मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हूए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आदित्य का शिक्षा दीक्षा का कार्य हाजीपुर इंडियन पब्लिक स्कूल से दशवी की परीक्षा उतीर्ण हूए।उसके बाद पटना साइंस कालेज से मैथ आँनर्स से बीएससी80प्रतिशत से उतीर्ण हूऐ।इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट बाराणसी से हैणडलमम टेक्नोलॉजी मे प्रथम स्थान हासिल किया।यह निश्चित ही सारण के लिए गर्व की बात है।