संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया नगर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 4 कारोबारियों को भर दो चरण में कामयाबी हासिल की है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कुछ शराब तस्कर यूपी से कार द्वारा शराब की एक खेप बेतिया लाने वाले हैं सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर के इमली चौक स्थित वाहन चेकिंग के क्रम में दिल्ली नंबर की एक हुंडई कार में भरा विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ 4 कारोबारियों को धर दबोचा उनके पास से चोरी की एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है बरामद विदेशी शराब में 8 पीएम 180ml का 160 पीस एवं रॉयल स्टाइल 180ml 37 बोतल शामिल है गिरफ्तार कारोबारियों में बैरिया थाना के बगाही रतनपुर निवासी प्रमोद चौधरी रूपेश कुमार राधेश्याम कुमार एवं नौतन थाना के बैकुंठवा निवासी आनंद कुमार शामिल हैं उन्हें बताया कि टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस राकेश कुमार भास्कर दरोगा उदय पासवान मुमताज आलम अनिरुद्ध कुमार पंडित सुधा कुमारी आदि शामिल थे.