संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिहार मे पिछले 15वर्षो मे राज्य के हर क्षेत्र मे विकास की रफ्तार तेजी से आगे बढा है।चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो हर क्षेत्र मे विकास हो रहा है।केंद्र मे भाजपा की सरकार आने के बाद से देश विकसित राष्ट के रूप मे आगे बढा रहा है।आज बिहार मे विकास की लहर दौड़ रही है।इसी का प्रतिफल है कि आज वैशाली के इस पातेपुर जैसे सुदुर ग्रामीण क्षेत्र मे भी देश के भविष्य को संवारने के लिए डीएवी स्कूल जैसी संस्था की स्थापना एवं उद्धांटन किया जा रहा है।उक्त बाते मुजफ्फरपुर जिले के भाजपा सा्ंसद अजय निषाद पातेपुर के बलिगांव स्थित चाऔदपुरा गांव मे डीएवी स्कूल के उद्धांटन समारोह मे उपस्थित लोगो के बीच कही।शनिवार को पातेपुर के बलिगांव पंचायत के चांदपुरा गांव मे एक विद्दालय डीएवी स्कूल के उद्धांटन समारोह को संबोधित करते हूए मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद निषाद ने कहा कि विहार के विकास मे सबसे बड़ी कड़ी बेहतर शिक्षा व्यवस्था है।शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्धता है।शिक्षा मे सुधार लाने मे निजी विद्दालय का भी बड़ा योगदान है।विद्दालय का उद्धांटन सांसद निषाद के कर कमलो द्बारा विधिवत फीता काटकर किया।उद्धांटन के बाद मंच पर उपस्थित चाटर्ड अकाउंट अजय कुमार, चांदपुरा मंहथ कृष्ण किशोर दाऊ,स्कूल के निदेशक बबलू गुप्ता, प्रिसपल मार्क माइकल समेत लगभग दर्जनों लोगो ने संबोधित किया।वही समारोह का संचालन प्रणय सोम ने किया।