Bihar News: वन पोइंट डायग्नोस्टिक का हूआ उद्धांटन।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार बाजार के सेंट्रल बैक कैम्पस मे वन पोइंट डायग्नोस्टिक सेंटर का आज रेलवे कर्मचारी नसिरूद्दीन खां,बदरूद्दीन खां,औरराजद के वरिष्ठ नेता अयाज अहमद खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धांटन किया।इस अवसर पर इन लोगों ने कहा कि इस वन पोइंट डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने से गरीब व कमजोर रोगियों को जांच कराने मे आसानी होगी लूट खसोट से दूर रहेंगे।चूंकि मरीजों से बाहर जांच कराने के नाम पर मूंह मांगा पैदा लिया जाता।इसी सब को देखते हूए सेवा भाव से महनार नगर परिषद वार्ड नंबर1निवासी मोहम्मद गुलाम अली उर्फ अरमान खां जांच घर खोला है।जहाँ सभी प्रकार की जाऔच अनुभवी डाँक्टर के द्बारा किया जाएगा।आसपास क्षेत्र के लोग रियासत शुल्क मे खून पेसाब,बलगम शुगर,थराइड,टीबी समेत अन्य बिमारियों की साफ सुथरे वातावरण मे जांच कराएं।इस मौके पर फिजा खान,कलाम खां,मोहसिन अयाज खां,नुरूद्दीन, गुलाम रब्बानी, डाँ मोहम्मद कलीम अशरफ समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो संलग्न