Breaking Newsबिहार
Bihar News: महुआ के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ प्रशासन द्बारा महुआ के देसरी रोड स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के निकट और महुआ ताजपुर सड़क मार्केट कुणाल नर्सिंग होम के निकट जगन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां पर हेलमेट गाड़ी के कागजात मास्क तथा डिक्की कि सामान क्या है नही है सब देखा जा रहा है।और क्योंकि आए दिन बढ रहे है अपराध जिसके कारण प्रशासन पूरी शक्ति के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।लाँकडाउन अनलाँक होते ही अपराध बढना शुरू हो चुका है।जिसको देखते हूए प्रशासन पूरे चौकन्ना से अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।
फोटो संलग्न