संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार अनुमंडल क्षेत्र के सभी कार्यलय मे हिन्दी के साथ उर्दु मे भी नेम प्लेट बोर्ड लगाने की मांग राजद नेता जया कमरान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीएम वैशाली से की है।उन्होंने कहा कि उर्दू बिहार की द्बितीय राज्य भाषा है इसके बाबजूद भी महनार अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश सरकारी कार्यालय से उर्दु गायब है।उर्दु मे नेम प्लेट व बोर्ड नही रहने से उर्दु जानकर लोगों को पदाधिकारियों व कार्यलयो को ढुढने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जया कामरान ने बताया कि किसी किसी पदाधिकारी का नेम प्लेट है जो अक्षर को बिगाड़ कर टेढा मेढा कर दिया गया है।जो पढना मुश्किल होता है।जिस तरह से अन्य रेलवे स्टेशन पर है वहां भी बिगरा अक्षर दिखाई देता है।उन्होंने बताया कि निबंधन कार्यालय नगर परिषद महनार कार्यालय पर हिन्दी के साथ साथ उर्दु मे भी नाम अंकित था।मगर वर्तमान मे उसे हटा दिया गया है बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दु निदेशालय के अपर मुख्य सचिव जनाब आमिर सुबहानी साहब ने विभागीय पत्र से भी दिनांक8जनवरी2020 को सभी पदाधिकारियों को निर्देश किया था कि राज्य सरकार के सभी कार्यलयो मे हिन्दू के साथ साथ द्बितीय राज्य भाषा उर्दु मे भी संकेत पट पदाधिकारियों का नाम सरकारी योजनाओं का बैनर उद्धाटन शीला होडिंग सड़क सार्वजनिक भवन के नाम आदि प्रदर्शित करने और निमंत्रण पत्रो को उर्दू मे लिखा जाए।समारोह का निमंत्रण कार्ड मे नही किया गया जो अफसोस की बात है।
फोटो संलग्न