Bihar News. Two smugglers arrested with huge amount of foreign liquor
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि दो शराब कारोबारी गोपालगंज विदेशी शराब की खेप लाने वाले हैं सूचना के आलोक में उन्होंने नौतन थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज बेतिया रोड में मंगलपुर पुल के पास छापामारी कर दो शराब कारोबारियों को कार से ला रहे 40 कार्टून विदेशी शराब किंगफिशर यह साथ धर दबोचा गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों में नौतन थाना के गहरी निवासी भास्कर कुशवाहा पिता अनिल प्रसाद एवं संतोष साह पिता सरयुग साह शामिल हैं