bihar News: Not inviting MLA Virendra Prasad Gupta, who raised public voice in the meeting called by the minister-in-charge, is an insult to democracy- Male
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पथ परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नितिन कुमार द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बुलाई गई मिटींग में जनता कि आवाज उठाने वाले, जनता कि समस्या को शाशन- प्रशासन तक पहुचाने वाले भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को आमंत्रित नहीं किया गया है, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मिटींग में आमंत्रित नहीं किये जाने पर कहा कि भाजपा- जदयू की नितीश सरकार को जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों से परेशानी होती है, इस लिए सच्चे जनता के सेवक को आमंत्रित नहीं करते हैं, जो जनता का आपमान है और लोकतंत्र के लिए खतरा है,
माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आज बाढ़ से घिरे कदमवा, सोनवर्षा, महेशडा आदि गांवों का दौरा किया, उन्होंने कहा कि लगतार जिला प्रशासन के साथ लगातार पत्रचार करने के बाद भी कागज में ही नाव चल रही हैं, धरातल पर कुछ नहीं है, जो कुछ नाव चल रहीं हैं वह लोगों का नीजी नाव है, जो पैसे लेकर पानी पार कराते है, उन्होंने जिला प्रशासन से फिर मांग करते हुए कहा की कदमवा,महेशडा, सोनवर्षा आदि गाँवो में तत्काल स्थाई नाव उपलब्ध कराई जाये तथा महेशडा और सोनवर्षा में भूखमरी पैदा हो गया है, इस लिए वहा भोजन की व्यवस्था करने की मांग किया, वही सिकटा से जग्रनाथपुर तक सड़क जगह जगह टूट गया है, उन सभी जगहों पर पुल का निर्माण तथा सड़क का पुनर्निर्माण किया जाये
आगे विधायक ने बिहार सरकार और कृषि विभाग से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ से धान का बीजड़ा बर्बाद हो चुका है, किसान परेशान है, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि धान के बीजड़ा का मुआवजा देने के साथ, निचले भाग में पानी भर चुका है, जहां अभी बीजड़ा उगाना संभव नहीं है, ऐसी स्थिति में कृषि विभाग उच्च स्थानों को चिन्हित कर वहा बीजड़ा उपजा कर उन किसानों को बीजड़ा उपलब्ध कराये, तथा एक भी खेत परती नहीं रहे इसका सरकार गारंटी करें!