Breaking Newsबिहार

Bihar News: नवनिर्मित पीसीसी सड़ु का प्रखंड प्रमुख ने किया उद्धांटन।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय मे नवनिर्मित प्रखंड गेट व प्रखंड गेट से बीआरसी भवन चेहराकलां तक के सड़क की पीसीसी ढलाई का शनिवार को फीता काटकर प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय ने किया उद्धांटन।मालूम है कि15वी वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष2021के तहत प्रखंड गेट व प्रखंड गेट से बीआर सी भवन चेहराकलां तक की सड़क पीसीसी ढलाई किया गया था।ग्राम पंचायत चेहराकलां मद की राशि से प्रखंड गेट का निर्माण पंचायत सचिव ओम प्रकाश पटेल, जबकि प्रखंड गेट से बी आर सी भवन तक की पीसीसी ढलाई15वी वित्तीय आयोगवर्ष2021के तहत करायी गयी थी।इस मौके पर बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ लवकेश कुमार, बीएओ विजय कुमार, सीडीपीओ डाँ प्रतीक कुमारी, प्रखंड समन्वयक जीविका रंजीत कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामनाथ राय,पैक्स अध्यक्ष शभु शरण राय,मुखियां उमेश भगत, दारोगा राय,संजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स