Breaking Newsबिहार
Bihar News: डुबते हूए सूर्य को ब्रतधारियो ने दी अधर्य

हाजीपुर वैशाली: बिदुपुर स्टेशन
सनातम धर्मावलंबियों का महान लोक आस्था का पर्व छठ रविवार को डुबते हूए सूर्य को अध्यं दिया गया।हाजीपुर प्रखंड के बिदुपुर बराँटी मे नल पर भगवान सूर्य को अध्यं प्रदान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े।प्रखंड के ऐतिहासिक पर्व सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु पहुंच कर भगवान सूर्य की अध्यं प्रदान किया, वही बिदुपुर बराँटी गांव मे चापाकल पर भगवान सूर्य की पुजा किया गया।श्रद्धालुओं ने डुबते हूए सूर्य को अध्यं प्रदान किया और मन्नतें मांगे।छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिखा और जगह जगह पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई।