Bihar News: जिलाधिकारी ने वीडियो काँफ्रेसिग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी के साथ बैठक की।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आज दिनांक26/04/2021को जिलाधिकारी वैशाली ने उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन,DRDAडायरेक्टर DCLRहाजीपुर के साथ वीडियो काँफ्रेसिग के माध्यम से आनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी के साथ बैठक की ।इस बैठक मे DCHC,CCC(कोविड केयर सेंटर)मे उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।DCHCअनुमंडल अस्पताल मे कुल100बेड हेतू इंतजार एवं अमबेडकर आवासीय बालिका छात्रावास हाजीपुर मे90बेड की तैयारी की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि यदि कोई कमी है तो उसे जल्द पूरा कर ले।ANMट्रेनिग सेंटर सहदेई बुर्जुग मे CCCके शुरू नही होने फर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की एवं24घंटे के अऔदर उसे शुरु करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी महोदय ने आज जिले मे निर्बाध रूप से आँक्सीजन की उपलब्धता एवं एम्बुलेंस सेवा ससमय उपलब्ध कराने हेतू क्रमशः डेडिकेटेड आँक्सीजन उपलब्धता कोषाग का गठन किया।आँक्सीजन उपलब्ध ता कोषाग के नोडल हेड गौतम कुमारPGRO,महुआ एवं एम्बुलेंस उपलब्धता के राकेश रोशन,pGROमहनार को बनाया गया है।
फोटो संलग्न