Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिह जदयू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ संग किया वर्चूल संवाद

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज सभा साऔसद आरसीपी सिह ने आज के कार्यकर्ता ओ संग वर्चुअल संवाद कार्यक्रम मे कहा तथा एक शिक्षक की भूमिका की तरह कोरोना से बचाब का सिलसिलेवार व्याख्या कर कार्यकर्ता ओ मे न्ई उर्जा का संचार होने का एहसास कराया।जनता दल यूनाइटेड ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मनोज कुमार निराला ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड द्बारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान परिस्थितियों मे अघर कोरोना का तीसरा लहर आती है तो बिहार वासियों को कैसे इस समस्या से बचाया जाए इसका प्रशिक्षण जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता को दिया गया।प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिह कुशवाहा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हूए अपने संबोधन मे कार्यकर्ता को सरकार और जनता के बीच का रीढ बताया।तथा वर्तमान कोरोना काल मे जनता के बीच सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सरकार के द्बारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं जो मानवता की रक्षा करता हो वे सुगमता से लोगो तक निरंतर पहुंचे इहका प्रयास करते रहे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे देश विदेश के जाने माने डाक्टर भी कोरोना से बचाब का मंत्र कार्यक्रम मे दिया।चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा सुनील कुमार भी अपने विचार रखे तथा बचाब के क्ई तरीकों से अवगत कराया।जनता दल यूनाइटेड ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्म के निर्देश पर ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारी तथा सभी जिलाध्यक्ष वर्चूल संवाद कार्यक्रम मे जुड़े थे।वर्मा ने सभी सदस्यों को ध्न्यवाद दिया तथा सरकार के कार्यक्रम को जनमानस तक स्थापित करने का आग्रह किया।