Breaking Newsबिहार
Bihar News: कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन मे पाँच दुकानों को किया सिल।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ अनुमंडल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार मे कोरोनावायरस का उल्लंघन करने पर पाऔच दुकानों को अधिकारियों ने सिल कर दिया।जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गई।शनिवार को महुआ बीडीओ शिवांगी कुमारी सीओ अमर कुमार सिन्हा ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर महुआ बाजार मे जांच अभियान चलाया।इस दौरान पातेपुर रोड,गांधी चौक,आदि स्थानों पर दूकान के अंदर बिना मास्क के बैठे ग्राहकों को देखते ही दूकानदारो की ओर जमकर फटकार लगाई।पांच दूकानों को 3दिनो के लिए सील कर दिया है।वही अधिकारियों ने कहा कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है।इसलिए सभी लोग सहयोग करे।सरकार के गाइड लाइन का पालन करें।गाइड लाइन का पालन नही करेगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
फोटो संलग्न