संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र मे खानपुर पकड़ी पंचायत के चक बिहारी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्दालय चांदपुरा चक बिहारी के प्रांगण मे आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एचडीएफसी बैक परिवर्तन कार्यक्रम की ओर से निशुल्क आंख जांच की शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धांटन आकृति एवं नरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे मे जानकारी देते हूए ब्लाँक मैनेजर आकृति ने बताया कि हर इंसान का पूरे जिंदगी मे आँख का बहुत बड़ा अहम रौल रहता है।आज एक तरफ जहाँ पूरी दूनिया मे अपने आप को आगे निकलने की होड़ मे है।और वैसी परिस्थिति मे हमारे सुदुर गांव के रहने वाले माताएं बहने एवं बुजुर्ग जो अच्छे से चल नही सकते है और शहर मे जाकर जांच कराने मे सक्षम नही है।मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज के इस निशुल्क नेत्र जाऔच शिविर मे जाकर एक पैसा देना नही है।और आँखो की बढिया मशीन के द्बारा जाऔच किया जाएगा।लोग आए और अच्छे से इसका लाभ उठा एं।संस्था मे कंसलटेट संतोष कुमार पांडे ने एचडीएफसी बैक परिवर्तन कार्यक्रम की ओर से किए ग्ए।इस पहल का भूरी भूरी प्रशंसा करते हूए बताया की आँख हे तो संसार है और आज संस्था वैसे लोगो के लिए जो किसी कारणवश सक्षम है।नरेन्द्र सर को बहुत बहुत धन्यवाद, इस मौके पर समाजसेवी मुरारी पासवान उपस्थित देखे।