Bihar news Araria minor was raped and thrown in the forest for a naked breakfast, the victim was referred to the people outraged
मंटू राय संवाददाता अररिया
कुर्साकाटा अररिया जिला का प्रखंड से एक बड़ी खबर आती है जहां शनिवार की देर रात एक नाबालिक लड़की को अपहरण करके जंगल में फेंक देने का मामला सामने आ रहा है यह घटना कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के डेरा पिपरा मवेशी हॉट के निकट हुआ है इस घटना के बाद लोगों में आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया वह हंगामा करने लगे सूचना पर कुर्साकाटा थाना पुलिस व कुंवारी ओपी अध्यक्ष संजय राम तथा पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है व लड़की को इलाज के लिए कुर्साकाटा प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उनको रिया रेफर कर गया जहां खबर लिखे जाने तक इसका इलाज किया जा रहा है फिलहाल लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों मैं जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने लगे वही कुर्साकाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और लड़की को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है