Bihar Newd: संस्कार मे ग्ए दो युवक की बुढी गंडक मे डुबने से मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
समस्तीपुर रोसड़ा-जिले के रोसड़ा थाना अतर्गत मुक्ति धाम के निकट दाह संस्कार के बाद नहाने के क्रम मे दो युवक की डुबने से मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनूसार किलवन्नी सहियार वार्ड नंबर7निवासी27वर्षीय कुमार गौरव पिता मंटु दास दूसरे राहुल कुमार पिता राजकुमार पासवान छर्रा पट्टी के रूप मे पहचान की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा अंचलाधिकारी अमरपाली यादव व रोसड़ा थाना दल बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर मामले की कर रही पुछताछ की वही डुबने से दो बच्चों की मौत की जानकारी पर परिवार मे मचा कोहराम घटनास्थल पर नगर पंचायत डाँक्टर लाल बहादुर यादव थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के साथ मोहम्मद हारून रशीद एस्आई मनीष कुमार, बीडीओ रोसड़ा अनुरंजन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एनडीआरएफ टीम शाम मे घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन खोजबीन की एनडीआरएफ की काफी मशक्कत के बाद दोनो को निकाला गया।एनडीआरएफ के 7सदस्यीय टीम के नेतृत्वकर्ता छत्रपाल सिह ने बताया कि शव बह जाने के कारण अधिक लंबा समय लगा।इंस्पेक्टर मनीष कुमार दोनो शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।