Bihar Neqs-राजापाकर — जदयु पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत प्रखंड जदयु कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकला गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने तथा अपने नाम का सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
रैली की शुरुआत राजापाकर प्रखंड के जाफरपट्टी नथुनी चौक से हुई। इसके बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतो, ग्रामों, चौक चौराहो बखरी, बरियारपुर, अल्लीपुर, भलुई, राजापाकर उत्तरी, बिलंदपुर, रानीपोखर चौक, बोतला चौक, बेलकुंडा चौक, नारायणपुर, सूरतपुर, शनिचर हाट, राजापाकर दक्षिणी होते हुए अंत में जदयू प्रखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।
इस अभियान में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से दर्जनो जदयू कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। रैली के दौरान नारे और पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को अपने नाम की जांच कराने और मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाए रखने एवं बीएलओ द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को भरकर जमा करने का आह्वान किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है। जदयू का संकल्प है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी फर्जी नाम जुड़ा न रह जाए। हम सभी पंचायतों में जाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। जनता से अपील है कि वे इस अभियान में भाग लें और लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं।
इस रैली में शामिल प्रमुख नेताओं में राजापाकर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, वरिष्ठ नेता भीम कुमार, शिवनाथ सिंह, वीरचंद्र सिंह, बजरंग सिंह , ब्रजकिशोर गुप्ता, अरुण पटेल, विशनाथ साह, भूषण कुमार, अनरजीत कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, शत्रुधन सिंह, राकेश चौरसिया, अशोक सिंह, उपेन्द्र राय, रविंद्र सिंह, अजीत कुमार, गोबरधन ठाकुर, रणजीत राय, आलोक पासवान, अजय कुमार सहित प्रखंड जदयू कमिटी के सभी सदस्य एवं पंचायत अध्यक्ष गण उपस्थित थे।