संवाददाता: मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण। नेपाल सीमा से बड़ी खबर सामने आई है। रक्सौल के पास बीरगंज बॉर्डर पर मंगलवार को हुई घटना में एक भारतीय युवती को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी।

सूत्रों के अनुसार, यह वारदात भंसार इलाके में हुई, जहाँ अपराधियों ने बेतिया निवासी निशा सहनी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नेपाली पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए नारायणी अस्पताल, नेपाल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सीमा क्षेत्र में इस गोलीकांड से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।