Bihar News त्रिशूलिया घाट के पास मिली युवक की लाश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
अररिया ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के त्रिशूलिया घाट के पास एक युवक का गला रेता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एफ.एस.एल. एवं स्वान-दस्ता की टीम पहुंच कर घटना की
जांच कर रही है। घटना की सूचना पर अररिया एसपी अमित रंजन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है की चाकू गोद कर हत्या की गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मृतक की फोटो सर्कुलेट की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं घटना को लेकर एक स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह कुछ स्थानीय लोग शहर के त्रिशूरिया घाट स्थित परमान नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने एक युवक के शव को देखा।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के गले को रेत दिया गया है। साथ ही युवक के सीने में कई जगह चाकू से वार किया गया है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।