Breaking Newsबिहार

Bihar News त्रिशूलिया घाट के पास मिली युवक की लाश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया ।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के त्रिशूलिया घाट के पास एक युवक का गला रेता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।

Bihar Araria: Dead body of a youth found near Trishulia Ghat: Murder by slitting throat and stabbing in stomach in Araria, picture of dead body posted on social media
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एफ.एस.एल. एवं स्वान-दस्ता की टीम पहुंच कर घटना की
जांच कर रही है। घटना की सूचना पर अररिया एसपी अमित रंजन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है की चाकू गोद कर हत्या की गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।Bihar Araria: Dead body of a youth found near Trishulia Ghat: Murder by slitting throat and stabbing in stomach in Araria, picture of dead body posted on social media

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मृतक की फोटो सर्कुलेट की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं घटना को लेकर एक स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह कुछ स्थानीय लोग शहर के त्रिशूरिया घाट स्थित परमान नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने एक युवक के शव को देखा।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के गले को रेत दिया गया है। साथ ही युवक के सीने में कई जगह चाकू से वार किया गया है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स