संवाददाता: मनोज प्रभु
बिदर डिस्टिक भालकी तालुका में संभाजी ब्रिगेड संगठन की तरफ से संभाजी ब्रिगेड के चीफ और बीदर डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट मिस्टर सतीश कुमार ने सभी भालकी तालुके के प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य को बुलाकर अपने ऑफिस में शाल और आहार डालकर दीपावली की शुभकामना दिया
और मिठाई के बॉक्स देकर हमें ऑफिस में सम्मान किया गया इसी के मद्देनजर रखते हुए ऑफिस में सभी संभाजी ब्रिगेड के पदाधिकारी मौजूद थे
तालुका प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट , शहर प्रेसिडेंट और हमें हमारे प्रेसिडेंट मिस्टर शिव कुमार स्वामी मौजूद थे सावन सालुंके, और विनायक शिंदे, शैख मुजाहिद, नबी पटेल, मन्मथ स्वामी,