Breaking Newsकर्नाटकदेश
बिदर ब्रेकिंग न्यूज : चंदेशावार गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

संवादाता मनोज प्रभु । कामलनगर तहसील के चंडेशवर गांव में गांव के वार्ड क्रमांक 1 के आंगनवाड़ी केंद्र में विजिट किए और आंगनवाड़ी केंद्र में कितने शिशु है और वार्ड के नए शिशु की नाम रजिस्टर किया की नहीं और धाने के बारे में देखरेख किया गया और आगे फ्यूचर कोरोना के बारे में जागरूक किया गया और आंगनवाड़ी सहायक से पूछा गया कि समय समय पर राशन का भुक्तान किया जा रहा है कि नही और सभी शिशु के मताओ को अण्डे आदि पोषक पदार्थ मिला रहा है कि नहीं ।

इसका पूरा विवरण रजिस्टर और फाइल सहित देखा और आगे ऐसा ही चलाने के लिए आंगनवाड़ी के केद्र के प्रमुख और टीचर को अनुरोध किया गया और नए रजिस्टर करने के लिए सर्वे करने को सचेत किया ।




