Agra News: मजदूरी के रुपए मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा निवासी अनूप कुमार पुत्र सत्य प्रकाश जाटव ढकेल लगाकर कस्बा में सब्जी बेचने का काम करता है ।आरोप है कि दो दिन पूर्व शुक्रवार को वह कस्बा के मोहल्ला पूरनपुरा में सब्जी बेच रहा था तभी मोहल्ले का ही दबंग सुनील निषाद आया और ढकेल से सब्जी ले जाने लगा। सब्जी के रुपए एवं पूर्व के मजदूरी के रुपए मांगने पर दबंग आग बबूला हो गया गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर उसने ढकेल वाले पर लोहे के सरिया से हमला क मारपीट की।
लोहे का सरिया सिर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक ने थाने पहुँच कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद रविवार को आरोपी सुनील निषाद के खिलाफ 323, 504, सहित एस सी एस टी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।