Agra UP : थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनसुख पुरा दो पक्षों में हुआ झगड़ा, दबंगों द्वारा किसान के परिवार के साथ लाठी-डंडों ईट से मारपीट एवं फायरिंग

संवाददाता रनवीर सिंह : थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनसुख पुरा दो पक्षों में हुआ झगड़ा गांव के दबंग प्रधान जबरजस्ती चराता था खेत में बकरी और भैंस गाय किसान के मना करने पर अपने परिवार के अन्य साथियों के साथ आगर की किसान के परिवार के साथ मारपीट लाठी-डंडों ईट पत्थर एवं फायरिंग हुई जान से मारने की धमकी दी किसान का नाम मान पाल यादव पिता का नाम बृजेश यादव बृजेश पिता का नाम राजबहादुर यादव इन लोगों ने बताया है आए दिन गालियां बकता है प्रधान का भतीजा वीरेंद्र विकास कालू उधम सिंह अन्य साथियों के साथ की थी मारपीट किसान के साथ महिलाओं को भी नहीं बख्शा ।
गरीब असहाय किसान मजदूर इस बात की जानकारी पीवीआर 112 पर् मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के दौरान गांव के समाज के अन्य साथियों ने प्रधान के खिलाफ बयान दिया क्या के प्रधान भतीजे वीरेंद्र एवं आदि दबंगई खुलेआम दिखाते है फायर भी किए हैं तमंचा से गांव के प्रधान मारपीट करने के बाद किसान मजदूर के बेटों पर उल्टा मुकदमा भी लिखवा दिया किसान बृजेश एवं ने पिता पुत्र के साथ बाह थाना पहुंचे थाने में तहरीर दी लेकिन बृजेश की तहरीर किसी ने स्वीकार नहीं की उसे फाड़ कर फेंक दिया उसी के सामने डरा धमका कर भगा दिया ना कोई मेडिकल कराया ना कोई जांच प्रधान की मिलीभगत उनके साथ कॉल की है दिख रही है 1076 पर भी कॉल की क्षेत्राधिकारी से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है