आजमगढ़ युवा भाजपा नेता नवीन सिंह ने नववर्ष की बधाई देते हुए लोगों के सुख दुख में खड़ा रहने का लिया संकल्प

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : भाजपा नेता भावी प्रत्याशी नवीन सिंह ने नव वर्ष पर क्षेत्र के लोगों से किया जनसंपर्क। अतरौलिया भाजपा नेता व नंदना जिला पंचायत क्षेत्र के भावी प्रत्याशी नवीन सिंह ने नव वर्ष पर क्षेत्र के लोगों से किया जनसंपर्क।
क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए उनके सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया । इस दौरान नवीन सिंह ने क्षेत्र के भगतपुर, पचरी, भवनाथपुर चौराहा,मीरपुर, नंदना ,सिकंदरपुर समेत नंदना जिला पंचायत में पढ़ने वाले सभी गाँवो के लोगों से जनसंपर्क कर उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर आनंद तिवारी ,नदीम खान, विजय यादव, सुनील यादव, संजय सिंह, समर प्रताप सिंह, गोल्डन सिंह, अश्वनी मिश्रा, सौरभ ,अभिषेक ,मुकेश ,तौफीक आलम ,राहुल मौर्य, मंदीप गौड़, राविन सिंह, विशाल, नीशू, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।