आजमगढ़ भारी बारिश और तेज हवा से किसानों में शोक की लहर

रविंद्र नाथ गुप्ता आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में शाम तेज हवा और भारी बरसात से किसानों का भारी नुकसान क सामना करना पड़ा। किसानों की लहलाहाती धान की फसल जो जमीन पर लेट गई और गन्ने की फसल का भी भारी नुकसान हुआ, जिसके कारण किसानों में चिंता और मायूसी स्पष्ट रूप से झलक रही है।
एक तरफ विगत कई महीनों से पुराना वायरस महामारी के कारण किसानों की छोटे-मोटे आय के स्रोत बंद होने के कारण ढेर सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। किसानों में खेती किस फसल को लेकर अपने परिवार के लालन पोषण के लिए एक फसल अच्छी होने का कारण खुशी का संकेत दिखाई दे रहा था, जिससे परिवार अपने परिवार की जरूरत को पूरा कर सकता था। लेकिन प्रकृति के कहर ने भी किसान की कमर तोड़ दी। किसान की फसल और प्रकृति का संबंध बहुत ही गहरा होता है। कोरोना वायरस महामारी के साथ-साथ प्रकृति किसान के साथ आंख में मिचौली का खेल खेल रही है।