Breaking Newsअपराधआज़मगढ़

Azamgarh UP: अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या में मिला जला हुआ शव

संवाददाता- रवीन्द्र नाथ गुप्ता : अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बृहस्पतिवार दिन में लगभग 1 बजे अज्ञात युवक की आग से बुरी तरह से झुलसी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्ल अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या में मिला जला हुआ शव जनता और पुलिस प्रशासन के लोगों में हय संसय यह हत्या है या फिर आत्महत्या

जिसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । स्थानीय लोगो द्वारा सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया पंकज पांडेय ने युवक के शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी लेकिन युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई , युवक पूरी तरह से आग में झुलस गया था।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक यहां का निवासी नहीं जन पड़ता है तथा कोई बाहरी मजदूर काम करने वाला दिखता है। शव के पास एक खाली डिब्बा मिला है जिसमें पेट्रोल का प्रयोग किया हुआ लग रहा है, पूरा मामला देखने से प्रतीत हो रहा है कि इसी डिब्बे के पेट्रोल के प्रयोग से मौत हुई है ।

मामला हत्या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस युवक के शिनाख्त में जुटी हुई है। शव पूरी तरह से झुलसा हुआ है मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि स्थानीय आसपास के भट्टा मालिकों, व कर्मचारियों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा है क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि यह व्यक्ति स्थानीय नहीं है। आइए सुनाते हैं कि निवर्तमान ग्राम प्रधान पिंटू यादव ने कहा कुछ कहा।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स