Azamgarh News: आजमगढ़ अतरौलिया थाना परिसर में फीता काटकर किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया थाना परिसर में फीता काटकर किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
महिलाओं की समस्याओं को विनम्रता पूर्वक सुनकर उसका त्वरित निस्तारण ही प्राथमिकता प्रभारी महिला डेस्क प्रतिभा मिश्रा अतरौलिया आजमगढ़ थाना परिसर में बने महिला डेस्क का आज से। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता बंदना द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर थाना परिसर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया
जिसमें महिलाओं तथा लड़कियों के साथ हो रहे अपराध को रोका जा सके इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बताया की महिला हेल्प डेस्क पर महिला शक्ति केंद्र के कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जो भी महिला हेल्प डेस्क पर आती है तो रजिस्टर में उस महिला का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं महिलाओं की समस्याओं को विनम्रता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करें इसी के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं की हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताएं महिला हेल्प डेस्क पर तीन शिफ्ट में 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई जो 24 घंटे खुला रहेगा पीड़िता को तत्काल रिसीविंग दे दिया जाएगा इस मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव महिला कांस्टेबल प्रतिभा मिश्रा ,नेहा अवस्थी ,सरिता यादव, खुशबू सिंह ,अंजलि, दीपिका तिवारी, रीना द्विवेदी, रूबी तिवारी, अंकिता समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे