संवाददाता नूर मोहम्मद
बता दें कि थाना क्षेत्र अतरौलिया के हाईवे पर बाइक सवार मनीष कुमार उम्र 22वर्ष पुत्र शिवदत्त ग्राम पकड़िहा और विपुल कुमार उम्र लगभग 25वर्ष पुत्र जगदीश ग्राम पकड़ीहा बुढ़नपुर की ओर जा रहे थे सूत्रों की माने तो संभवतः गाड़ी चलाते समय मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई जिसके कारण मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें अतरौलिया अस्पताल भेज दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल विपुल कुमार को रानीपुर सीएचसी लाया गया। डॉक्टर एन एन मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें आजमगढ़ रेफर कर दिया।
दुर्घटना स्थल पर कप्तानगंज थाना के कॉन्स्टेबल पंकज यादव, नित्यानंद सिंह, कैश्तुभ मौर्या, बुढ़नपुर चौकी के कमाल खान , हरि भान आसपास के क्षेत्र वासी आदि लोग मौके पर मौजूद थे।