Azamgarh News: चोरी के 7 मोबाइल संग दो धरे गए, मंदिर व भीडभाड़ से चुराते थे मोबाइल

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : थाना कन्धरापुर क्षेत्र में चोरी की 07 अदद मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। दिनांक 24.11.2020 को श्री पंकज पाण्डेय पुत्र दिनेश सिंह निवासी गोपालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ ने थाना कन्धरापुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.11.2020 को भवरनाथ मंदिर पर दर्शन करने गया था। मंदिर गेट के अन्दर जेब से मोबाइल फोन VIVO Y30N किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 165/20 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण छोटू पासवान पुत्र लालू पासवान सा0 बर्जी थाना कन्धरापुर व विजय यादव पुत्र सूर्यभान यादव सा0 शाहपुर मौलानी थाना कन्धरापुर कस्बा कन्धरापुर मे मौजूद है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा कस्बा कन्धरापुर से अभियुक्तगण छोटू पासवान व विजय यादव पुत्र सूर्यभान यादव सा0 शाहपुर मौलानी थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार कर लिया गया । मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से 07 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया। नोट-जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कूल 18 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।