Azamgarh News: चोरों ने दो दुकानों में किया हाथ साफ, दुकान में रखे क़ीमती सामान व रुपए हुए गायब

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के पटेल तिराहे पर स्थित दो दुकानों में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर छत के सहारे दुकान के अंदर घुस गए तथा कीमती सामान के साथ काउंटर में रखे रुपए भी उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी जगदीशपुर, कादीपुर जनपद,अंबेडकरनगर की किराने की दुकान पटेल तिराहे पर स्थित है। रोज की भांति दुकान स्वामी कल रात को दुकान बंद कर घर चला गया ।आज सुबह जब दुकान खोला तो उसके होश उड़ गए, दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा कैश काउंटर भी बिखरा पड़ा था। दुकान स्वामी के अनुसार दीपावली की बिक्री का रखा 40 हज़ार रुपया व दुकान का कीमती सामान काजू ,किसमिस, छोहाड़ा, चाय की पत्ती, बैल कोल्हू सरसों तेल चोरी हुवा है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹25 हज़ार रुपये है। वही बगल ही स्थित दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम की गंगा ट्रेडर्स के नाम से एक अन्य किराने की दुकान में भी चोरों ने छत के रास्ते दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए ।दुकान स्वामी के अनुसार चोर दुकान में घुसे जरूर लेकिन कोई सामान व पैसे का नुकसान नही हुआ है ।थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।