Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज: शराब सेल्समैन को पहले खेत में दौडा कर गला घोटा इसके बाद मारी गोली

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग पर नीबी गांव के समीप बदमाशांे ने युवक की खेत में दौड़ा कर हत्या कर दी। मृतक थाना के बम्हौर (लक्षीनपुरा) गांव निवासी अंगद यादव (32) पुत्र कपिलदेव यादव सिधारी थाना क्षेत्र एक देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में करता था। उक्त दुकान बैठौली गांव निवासी रामबचन यादव की है। सोमवार की रात लगभग 10 बजे अंगद यादव दुकान बंद कर सिधारी से बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला था। आशंका है कि शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग पर पहुंचा तभी हमलावरों ने पीछा कर लिया। सड़क से 50 मीटर दूर गेहूं के खेत में ले जाकर हमलावरों ने पहले गमछा से गला घोट कर मारने का प्रयास किया, बाद में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। अंगद की बाइक मुख्य मार्ग पर ही गिरी पड़ी रही।
मंगलवार की सुबह गेहूं के खेत में रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर खून लगा हेलमेट भी मिला। मुबारकपुर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। सपा से जुड़े वरिष्ठ नेता भी मौके पर व थाने पर पहुंच गए। अंगद यादव के पिता कपिलदेव यादव को हत्या के मुकदमे में कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। वह लगभग 3-4 वर्ष पूर्व जमानत पर छूटकर बाहर आए थे ।अंगद का चचेरे भाई गांव के प्रधानी चुनाव लड़ रहा। अंगद की हत्या क्यों की गई इस संबंध में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है। अंगद तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स