Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज: अतरौलिया ब्लॉक में नोडल अधिकारी का औचक निरीक्षण

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ (अतरौलिया) नोडल अधिकारी ने सबसे पहले  ब्लॉक परिसर में बने शहीद स्मारक में जाकर निरीक्षण किया।त्रउन्होंने शिलापट पर लिखे हुए शहीदों के नाम को पढ़ा एवं उनके विषय में लोगो से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद नोडल अफसर ने ब्लॉक परिसर में बने हुए   प्रत्येक कार्यालय का निरीक्षण किया । उन्होंने अतरौलिया ब्लॉक को 10 अंक में से 4 अंक दिए।  कार्यालय में प्रवेश करते समय खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने दीवाल का प्लास्टर उभरा होने पर उन्होंने उसे तत्काल ठीक कराने के लिए कहा, इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि धन की कमी नहीं है फिर इसे तुरंत दुरुस्त कराओ। मनरेगा ऑफिस में जाकर उन्होंने 3 वर्षों में कराए गए वृक्षारोपण का रिकॉर्ड मांगा। शिकायत पटल पर उन्होंने प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्रों को सूचीबद्ध करने एवं उसके समुचित निस्तारण को प्रत्येक स्तर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा  अपनी जानकारी में रखने का निर्देश दिया ।इस दौरान उन्होंने वीडियो को कहां की मृतक आश्रित कर्मचारी जो टाइप नहीं कर पाते हो वह या तो टाइप सीख ले अन्यथा उन्हें नौकरी से बाहर किया जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्तर के अधिकारियों को 4-5 ब्लॉक बांटकर इस तरह की जो कमियां है उसको तत्काल दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने शिकायत रजिस्टर सूचीबद्ध रजिस्टर आदि रजिस्टर का बारीकी से मूल्यांकन किया। पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लॉक का फील्ड का काम तो ठीक है लेकिन अभिलेखों का रख रखाव बहुत संतोषजनक नहीं है प्रगति बहुत ही निम्न श्रेणी के हैं।  फाइलें अक्सर गायब हो जाती हैं जो सुनने में आता है इसलिए फाइलों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था जिला लेवल के अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी  आनंद कुमार  शुक्ला, डीडीओ  रवि शंकर राय, परियोजना निदेशक  अभिमन्नू सिंह ,उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी आजम अली, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बाबूराम यादव, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी हनुमंत यादव, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स