आजमगढ़ न्यूज: अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता 2020 21अभियान का हुआ आयोजन

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन । बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2020 -21 चलाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में समस्त आशा,एनम, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। डॉ शिवा सिंह अधीक्षक एवं वैभव कांत मिश्रा कुष्ठ निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि यह कार्यक्रम समस्त ब्लॉक, गांव एवं मोहल्ले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के दौरान आशा अपने अपने गांव में कुष्ठ रोग से संबंधित मरीजों को खोजने का कार्य करेंगी, जो मरीज इनके द्वारा चिन्हित किए जाएंगे उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क किया जाएगा ।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर किया गया ।
इस मौके पर डॉ0शिवा सिंह ,जितेंद्र कुमार ,विभव कांत मिश्र, शिवकुमार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।