Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज: अतरौलिया जमीन का फर्जीवाड़ा मारकंडे पुत्र रामखेलावन गिरफ्तार

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अतरौलिया पुलिस ने फर्जी बैनामा कराने वाले मुख्य आरोपी मारकंडे पुत्र रामखेलावन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री मान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के दिशा निर्देशन में SHO दिनेश कुमार यादव मय हमराह SI रवीन्द्र प्रताप यादव, का0 रणविजय, का0 विजय यादव के द्वारा समय करीब सुबह 7.30 बजे सम्बंधित सम्बंधित अभियुक्त मारकंडेय पुत्र रामखेलावन घर पर आया हुआ है | यदि उसके घर पर दबिश दी जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है | मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके वहां से रवाना होकर अभियुक्त के घर सेल्हरापट्टी आकर उसके घर पर दबिश दी गई तो एक व्यक्ति घर के बाहर निकलकर भागना चाहा तो संदेह होने पर तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया | पकडे गये व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मारकंडेय पुत्र रामखेलावन उम्र 52 वर्ष साकिन सेल्हरापट्टी थाना अतरौलिया आजमगढ बताया | पकड़ा गया व्यक्ति मुकदमा उपरोक्त का नामजद अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तारी बताकर समय 07.30 हिरासत पुलिस लिया गया | तथा गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के पुत्र राम दरश को मौके पर ही दी गयी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमSHO दिनेश कुमार यादव मय हमराह SI रवीन्द्र प्रताप यादव, का0 रणविजय, का0 विजय यादव

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स