Azamgarh News : अतरौलिया पावर हाउस के बगल खंडहर में लटकती हुई लास मिलने से सनसनी

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ के अतरौलिया मे 07/11/2020 पावर हाउस के बगल एक खंडहर में लटकती हुई लास मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी का माहौल बना हुआ है । सुबह तड़के जैसे ही लोगों ने लाश को देखा तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई: बता दें कि अतरौलिया के ग्राम सभा छितौनी बौडरा पावर हाउस के बगल मडई के अवशेष मे पिलर पर रखी हुई बल्ली मे केबल के सहारे से लटकती अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली व्यक्ति आसमानी कलर का शर्ट और क्रीम कलर का पेंट पहने हुए हैं और व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए लाश की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पर्स पर्स में कुछ कागजात और एक फोटो और पॉकेट में बिस्कुट के कुछ टुकड़े कुछ मिष्ठान और चूहा मारने की दवा बरामद हुई और एक केबल मिला प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि व्यक्ति के पास उक्त समग्री को देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है और आगे जांच करके सत्य की तलाश की जाएगी और मृतक व्यक्त की पहचान अभी तक हो नहीं पाई है