संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
बूढ़नपुर : थाना कप्तानगंज में व्यापारियो संग हो रही लूट चोरी के सबंध में आज इंस्पेक्टर कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी के नेतृत्व में कस्बा कप्तानगंज, कौड़िया, मेहमौनी, हेतुगंज, गोपालगंज, देऊरपुर,आदि जगहों के व्यापारियों के साथ बैठक की गई। कहा कि दुकान के पीछे प्लास्टर जरूर करें। खिड़की पर शीशा की जाली लगाएं। चैनल की पत्ती मजबूत लगवाने का काम करे। व्यापारियों ने बताया कि हाइ मास्ट लाइट चौक पर नही जलती है। सर्दी के दिनों में फोर्स तैनात करें। दिन में खरीदारी का काम करें। सर्दी के दिनों में पुलिस फोर्स का चक्कर लगाने की बात कही। अपनी अपनी दुकानों के बाहर लाइट की व्यवस्था करें। जो हमेशा जलती रहे जिससे चोरी की घटनाओं में कमी होगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी, एसएस आई कृष्णानंद, एस आई सरोज मिश्रा, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल विशाल कुमार, बजरंगी, नित्यानंद सिंह, राहुल सेठ, राजेश सेठ, सुजीत सेठ, लकी सोनी, लक्ष्मी सेठ, पंकज सेठ, अरविंद सेठ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।