Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन कारवाई की किया मांग

संवाददाता नूर मोहम्मद
आजमगढ़ : दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद राय को उपजिलाधिकारी कार्यालय मार्टीनगंज में भाजपा पदाधिकारी द्वारा अपमानित करने तथा सड़क पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना बरदह मे दिनांक 26 मई को तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने के कारण क्षुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को आवेदन पत्र सौंप कर कार्रवाई कीमांग की गई । प्रार्थना पत्र एसपी ग्रामीण शिद्धार्थ को सौंपा गया ।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि यह पत्रक मैं कप्तान साहब के पास भेज दूंगा।
बताते चलें कि राजेन्द्र प्रसाद राय पत्रकार किसी कार्य बस उपजिलाधिकारी कार्यालय मार्टीनगंज गये थे उपजिलाधिकार तथा तहसीलदार मार्टीनगंज से उनकी वार्ता चल रही थी कि बीच में भाजपा मण्डल अध्यक्ष मार्टीनगंज बिना मतलब सामिल होगये ।जब उनके बीच मे बात करने पर टोका गया तो वाद विवाद करने लगे बात बढऩे पर उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने विकास को अपने चैम्बर से बाहरकर दरवाजे को बंद कर दिया ।वहां से बाहर निकलने पर पत्रकार को अभद्र गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगे । जिसका शिकायती पत्र थाना बरदह मे 26 मई को पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद राय ने विकास राय के खिलाफ तहरीर दी जिस पर किसी भी तरह की कारवाई नहोने के कारण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को आवेदन पत्र सौंपा कर कारवाई की मांग की । ज्ञापन एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ को सौपा । एसपी सिद्धार्थ ने कहा कि पत्रक कप्तान साहब के पास पहुंचा दियाजायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार पांडेय प्रदेश संरक्षक इजा , प्रेम प्रकाश पाण्डेय जिलाप्रभारी आजमगढ़ , विवेकानंद पाण्डेय , रविदिक्षित. राजेश सिंह बुढ़नपुर उपाध्यक्ष, संतोष सिंह कोषाध्यक्ष, अजय यादव, अरविंद सिंह, हैदर अली उर्फ नूर मोहम्मद, राजू, रविंदर गुप्ता, आदि उपस्थित थे