Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस संग ग्राम प्रधानों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : पुलिस चौकी बलरामपुर परिसर में थाना कोतवाली के ग्रामीण अंचल के “समस्त ग्राम प्रधानों” के साथ मीटिंग आयोजित की गई।समें विभिन्न गांवों में विभिन्न के प्रकार के छोटे बड़े विवादों, पुरानी वैमनस्यता, नाली नापदान, जमीनी, मकान संबंधित विवादों के निपटारे व आगामी त्योहार के दृष्टिगत एवं महिला/ बालिका जनजागरूकता आदि के सम्बंध में निरंतर चलाये जा रहे अभियान *”मिशन शक्ति”* के तहत महिला सुरक्षा, कानून के प्रति जानकारी, महिला उत्पीड़न का विरोध करने, महिला हेल्प डेस्क, 1090, डायल 112 , UP COP ऐप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
मीटिंग के दौरान महिला/ बालिका उत्पीड़न के विरुद्ध एवं कानून के प्रति जनजागरूकता आदि के सम्बंध में निरंतर चलाये अभियान *”मिशन शक्ति”* के तहत जनजागरूकता हेतु पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया। मीटिंग के पश्चात आगामी त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु चौकी प्रभारी बलरामपुर SI अनिल कुमार मिश्रा व पुलिसबल के साथ बलरामपुर चौकी क्षेत्र में पैदल भ्रमण भी किया गया।