Breaking Newsबिहार

Azamgarh News: बहू ने किया सास पर धारदार हथियार जानलेवा हमला हायर सेंटर रेफ़र

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित  कोहड़ौरा गांव में बहू ने आपसी विवाद के चलते अपनी सास के ऊपर धारदार हथियार और ईट से ताबड़तोड़ हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन और गांव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रेनू (55) का पति गांव के बाहर मकान बनवा कर रहता है, और गांव के बाहर उसकी कपड़े की सिलाई की दुकान है, रोजाना पति और पत्नी घर का काम निपटा करके दुकान पर चले जाते थे लेकिन आज रेनू का पति अकेले चला गया, इसके बाद घर में बहू नीलम पत्नी बबलू से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बहू ने धारदार हथियार और ईट पत्थर से मारकर बुरी तरह से अपने सास को घायल कर दिया घर हालत में परिजन अस्पताल ले गए लेकिन हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स