Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News:  पहली बार जी.डी.ग्लोबल स्कूल में बना सीए का परीक्षा केंद्र, परीक्षा आज से शुरू

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ जिले के करतालपुर स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में सी.ए. कोर्स के विभिन्न परीक्षाओं का केंद्र बनाया गया। प्रथम बार आजमगढ़ जिले के जीडी ग्लोबल स्कूल को भी सी.ए. कोर्स के अंतर्गत सी.ए. फाउंडेशन, सी.ए. इंटरमीडिएट, सी.ए. फाइनल का परीक्षा केंद्र  बनाया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में इसके पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं होती रही हैं लेकिन जिले को पहली बार सी.ए. की परीक्षा केंद्र के रूप में जीडी ग्लोबल का चयन किया गया है। यह विद्यालय परिवार के साथ-साथ आजमगढ़ के लिए भी हर्ष व गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 21 नवंबर से 14दिसंबर तक आयोजित है। परीक्षा का समय अपराह्न 2से सायं 5 बजे तक है। कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा संबंधी सभी प्रावधानों और निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज के पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों की भी व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के प्रवेश का समय अपराह्न 1 बजे से है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स